उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में बारातियों से भरी कार ट्रक से भिड़ी, एक की मौत - देवरिया में सड़क हादसा

देवरिया में बारातियों से भरी कार ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 26, 2023, 9:19 AM IST

देवरियाः जिले में बारातियों में भरी कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हादसे के घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, लार नगर पंचायत के बौली वार्ड निवासी वंशी राजभर के बेटे की बारात मदनपुर थाना के मदनपुर कस्बे में बुधवार शाम को गई थी. बारात से बौली वार्ड निवासी उपेंद्र राजभर (30), प्रिन्स (20), प्रभात (18), इंदल (29), जितेंद्र (28) समेत 5 लोग कार से रात दस बजे घर के लिए रवाना हुए थे.

अभी उनकी कार बरहज थाना के रामजानकी मार्ग पर शुक्ल तेलिया गांव के समीप पहुंची ही थी तभी एक ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे कोहराम मच गया. हादसे में उपेंद्र की मौत हो गई,जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े. पुलिस को हादसे की सूचना दी गई.

दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. सड़क पर पड़े घायलों को पुलिस ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया. वही उपेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दुर्घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया. उपेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. बरहज सीओ आयुष्मान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ेंः गोंडा में प्रधान की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश ने पहले छुए पैर फिर गोली मारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details