उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में समर्थक की हत्या, मचा कोहराम - चुनावी रंजिश में हत्या

देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

परिजन
परिजन

By

Published : Apr 16, 2021, 3:27 PM IST

देवरियाः मदनपुर थाना क्षेत्र के जोगीडीहा गांव में एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी का समर्थन करने पर दूसरे प्रत्याशी ने सहयोगियों के साथ मिलकर गुरुवार की देर रात अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने गए प्रधान प्रत्याशी समेत तीन लोग घायल हो गए. हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. प्रधान पद प्रत्याशी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

समर्थन करने पर विरोध
जोगीडीहा गांव के रहने वाले राजवंशी यादव (56) अपने गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी विनोद उर्फ मालिक सिंह के समर्थक में थे. वह उनके पर्चा दाखिला में भी गए थे. इसे लेकर दूसरे प्रधान पद के प्रत्याशी राजू साहनी विरोध कर रहा था. गुरुवार की देर शाम को राजू साहनी और राजवंशी में समर्थन को लेकर विवाद हुआ. लोगों के बीच-बचाव करने पर शांत हो गया.

तीन लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि देर रात को राजू साहनी दोबारा दरवाजे पर आकर गाली दे रहा था. इसका विरोध राजवंशी ने किया और इसकी जानकारी विनोद उर्फ मालिक सिंह को दी. राजू साहनी के समर्थक राजवंशी को मारने पीटने लगे. यह देख राजवंशी का बड़ा बेटा रुदल (35), पड़ोस की महिला सुनीता और प्रधान प्रत्याशी विनोद उर्फ मालिक सिंह (40) बीच बचाव करने गए तो हमलावरों ने उन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ेंः-नाबालिग के साथ तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, कोटा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए महेन अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद राजवंशी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. सदर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित प्रधान प्रत्याशी विनोद उर्फ मालिक सिंह की तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने दूसरे प्रधान पद के प्रत्याशी राजू साहनी, अनिल, भोला समेत चार लोगों पर 304, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सूचना पर बरहज सीओ संजीव यादव और रुद्रपुर सीओ अम्बिका प्रसाद मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से घटना की जानकारी ली.

चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसमें तीन लोग घायल भी हुए हैं. प्रधान प्रत्याशी की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
-डॉ. श्रीपति मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details