देवरिया: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से खलबची मची है. शासन ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों का सैंपलिंग, टेस्टिंग व इलाज के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं देवरिया जिले में ब्रिटेन समेत पांच देशों से आये 9 यात्रियों के आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है. सभी लोगों के जांच सैंपल लिए जाने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ब्रिटेन से देवरिया पहुंचे 9 यात्री, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - ब्रिटेन कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीते दिनों ब्रिटेन समेत पांच देशों से कुल 9 यात्री आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही इन्हें क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ब्रिटेन से आए 5 लोगों समेत अन्य देशों से कुल 9 यात्री देवरिया जिले में आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. ब्रिटेन से आने वालों में मलकौली, बकुची, रुद्रपुर, सलेमपुर व शहर के उमानगर के एक-एक व्यक्ति हैं, जबकि शहर के अहमदनगर में आयरलैण्ड से, कनाडा से, खोराराम में आस्ट्रेलिया से और अमेरिका से एक-एक व्यक्ति आये हैं.
सीएमओ आलोक पांडे का कहना है कि ब्रिटेन से आए लोगों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें से दो लोग रजत कुमार द्विवेदी और अनूप सिंह ब्रिटेन वापस जा चुके हैं. सभी का आरटी-पीसीआर का सैंपल भेजा जा चुका है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी को सूचित किया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत ही सूचित करें.