उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिले में खुलेगा नया थाना, दो थाना क्षेत्रों के 78 गांव होंगे शामिल - देवरिया पुलिस

देवरिया में सोनूघाट में कोतवाली देहात के नाम से नया थाना (new police station) बनने वाला है. इसके क्षेत्र में 78 गांवों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

new police station in deoria
खुलेगा नया थाना

By

Published : Feb 10, 2021, 6:00 PM IST

देवरिया: सदर कोतवाली का दबाव अब कम होगा. जिले के सोनूघाट में कोतवाली देहात के नाम से नया थाना (new police station) बनने वाला है. इसके अंतर्गत खुखुंदू और देवरिया सदर कोतवाली में शामिल 78 गांवों को लाया जाएगा.

शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

सदर कोतवाली क्षेत्र में अधिक गांव होने की वजह से गश्त और अपराध नियंत्रण में पुलिस को परेशानी होती है. इसे देखते हुए कोतवाली और रामपुरकारखाना थाने से काट कर बरियारपुर थाने का पिछले दिनों निर्माण किया गया है. अब कोतवाली और खुखुंदू थाने के अंतर्गत आने गांव को काटकर सोनूघाट में बनने वाली कोतवाली देहात के अंतर्गत लाया जाएगा. इसके लिए पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. नए थाने में सदर कोतवाली के 25 और खुखुंदू थाना क्षेत्र के 53 गांव शामिल किए जाएंगे. इन गांवों की सूची प्रकाशित करते हुए सात दिनों के अंदर लोगों से सुझाव मांगा गया है. लोग अपना सुझाव और आपत्ति पुलिस एसपी कार्यालय के प्रधान लिपिक को दे सकते हैं. सुझाव और आपत्ति मिलने के बाद पुलिस विभाग उनका निस्तारण कर नए थाने के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर पीएचक्यू को भेजेगा. वहां से संस्तुति मिलने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.

सदर कोतवाली के ये गांव नए थाने में होंगे शामिल

सदर कोतवाली क्षेत्र के कठनईया, परसिया, अहिर, अगस्तपार, सोन्दा, दानोपुर, पिपराचन्द्रभान, सोनूघाट, चकसराय बदलदास, परसिया मिस्कारी, तिलईबेलवा, खरजरवा, बरवॉ गोरस्थान, इजरही , सहरौली , चन्दौली, तेनुआ, इमिलियाडीह, मलकौली, परसिया भण्डारी, सकरापार , चितामनचक, घटैला गाजी, बड़हरा , पगरा उर्फ परसिया और रानीघाट गांव को शामिल करने की योजना है.

खुखुन्दू के इन गावों को शामिल करने का है प्रस्ताव

खुखुन्दू थाना क्षेत्र के नदौली , बैरौना, सोनरापार ,शाहपुर, सुविखर, मुण्डेरा बुजुर्ग , महराजपुर , बरेजी , भरौली चैराहा, पिपरा मिश्र, देवरिया दूबे, दोघरा , मुण्डेरा खुर्द, बरडीहा लाला, परसिया मिश्र, सोन्हुला , नरायनपुर, सरयॉ , सझवलियॉ ,मोतीपुर,बासुदेवपुर, टड़वा, डुमरिया लाला, एकडंगा, करौदी ,अखनपुरा ,खुजरी करौता , भैंसवा, भवानी छापर , भलुआं ,मठकेश्वरराम, सिरसिया , बतरौली , बरवा उपाध्याय, दुल्हू , पकड़ी खास , धोबीछापर , गुलली परसिया, विशुनपुरा, नरौली खेम, बसडीला, अहिरौली, बासदेवचक, अमवॉ पाण्डेय, असना, रूपई, सठियॉव , परसिया, करकटहीं, पवनार, बजरंगियाशुक्ल , अघैला और पिपराशुक्ल गांव को कोतवाली देहात में शामिल करने की योजना है.

सात दिन के अंदर दें सुझाव

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि देहात कोतवाली के नाम से नए थाने (new police station) का निर्माण करने की तैयारी चल रही है. इसमें सदर कोतवाली के 25 और खुखुन्दू के 53 गावों को शामिल किया जाना है. इसकी सूची प्रकाशित की गई है. इसमें किसी को कोई आपत्ति और सुझाव देना हो तो वह सात दिनों के अंदर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details