देवरिया: जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम्स के खिलाफ विश्व हिंदू सेना लगातार प्रदर्शन कर रही है और अधिकारियों से इन फर्जी नर्सिंग होम्स के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर ही है. मंगलवार को भी विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने सलेमपुर में एसडीएम के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को एक ज्ञानप भी सौंपा. उन्होंने ने कहा कि अगर जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिग होम्स के खिलाफ विभाग कार्रवाई नहीं करता है तो वह लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास काली दास मार्ग पर अपने प्राणों की आहुति दे देंगे.
विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने कहा कि एक सप्ताह पहले मैंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को फर्जी नर्सिंग होम्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद हमने सलेमपुर एसडीएम को एक ज्ञापन दिया है.
अवैध नर्सिग होम्स के खिलाफ विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव का प्रदर्शन - देवरिया समाचार
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम्स के खिलाफ विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव ने एसडीएम सलेमपुर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने एसडीएम सलेमपुर को ज्ञापन भी सौंपा.
इसके साथ उन्होंने कहा कि लार की घटना का आरोपी अगर गिरफ्तार नहीं हुआ तो विश्व हिंदू सेना सलेमपुर में उग्र आंदोलन छेड़ेगी. गरीबों की जान से खिलवाड़ करने वाले लोगों को सजा दिलाने का कार्य विश्व हिन्दू सेना करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, हमने फर्जी नर्सिंग होम्स के खिलाफ कार्रवाई के साथ सीएमओ और डीएम के साथ सचिवालय तक ज्ञापन भेज चुके हैं.
सलेमपुर एसडीएम ओम प्रकाश वर्मा का कहा कि दिग्विजय नाथ चौबे ने सलेमपुर क्षेत्र में संचालित शौर्य हास्पिटल के सम्बंध में ज्ञापन दिया कि अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की थी बावजूद इसके वह चल रहा है. इस सम्बंध में सीएमओ देवरिया से मेरी बात हुई है. जो भी जांच रिपोर्ट आयेगी उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी.
जानें पूरा पूरा मामला
आप को बताते चले कि जिले के सलेमपुर लार भटनी गौरीबाजार बरहज बैतालपुर देवरिया में लगभग दो दर्जन से ज्यादा फर्जी नर्सिंग होम्स चल रहे हैं. बीते दो महीनों में कई गर्भवती महिलाों की मौत इन फर्जी नर्सिग होम्स में हो चुकी हैं. इसे लेकर विश्व हिन्दू सेना लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैय