देवरिया: समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी सोमवार को देवरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'आओ चलो बूथ की ओर करें चौपाल' के कार्यक्रम में शिरकत किया और प्रबुद्ध समाज के युवाओं को समाजवादी लोहिया से जोड़ने की अपील की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
बातचीत के दौरान लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि 2022 में प्रचंड बहुमत की सरकार समाजवादी पार्टी की बनने जा रही है. उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता और सर्व समाज के लोगों ने मन बना लिया है कि 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के गद्दी पर बैठाना है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. वहीं 2017 से भारतीय जनता पार्टी ने जबसे प्रदेश में सरकार बनाई है, तब से किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है.
लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- ब्राह्मणों का केवल सपा में सम्मान - government in up
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां मैदान में कूद चुकी हैं. कल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने कामों की बाकायदा बुकलेट भी जारी कर दी. वहीं, सपा भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस क्रम में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी सोमवार को देवरिया पहुंचे उन्होंने कहा कि सर्व समाज व ब्राह्मणों का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही है.
उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. व्यापारी का व्यापार बंद हो गया है. मजदूर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. आज हालात यह हैं कि किसी की कोई मदद नहीं है, कोरोना काल में देख लीजिए लाखों-करोड़ों लोगों ने अपने लोगों को खो दिया उन्हें इलाज नहीं मिला. अब उत्तर प्रदेश की जनता रुकना नहीं चाहती है और समय का इंतजार कर रही है कि 2022 का चुनाव नजदीक आए और अखिलेश यादव को प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश की गद्दी पर बैठाया जाए.
उन्होंने कहा कि हम नौजवानों ने भी संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में जाकर के बूथ पर काम कर रहे हैं. बूथ पर नया स्टडी बना रहे हैं. बूथ अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी सभी लोगों ने यह संकल्प लिया है कि अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का प्रचंड बहुमत का मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव होने जा रहे हैं, 2022 का यह चुनाव करो या मरो का चुनाव है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही ब्राह्मणों को लेकर चली है और यह देवरिया देवों की भूमि है. हम इस जमीन को प्रणाम करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ा ब्राह्मणों का सम्मान है. हमारी पार्टी ढिंढोरा नहीं पीटती है वह करके दिखाती है.