उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसले का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत - deoria latest news

शनिवार को अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के देवरिया और मेरठ में मुस्लिम समाज खुश दिख रहा है और उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस फैसले का सभी स्वागत करें.

अयोध्या राम मंदिर का फैसला.

By

Published : Nov 9, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 6:52 PM IST

देवरिया:अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद मुस्लिम समाज खुश है और देशवासियों से अपील की है कि सभी को कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए. इस बाबत अंजुमन इस्लामिया के सदस्य बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसे सभी देशवासियों को मानना चाहिए और हम सभी इस फैसले का स्वागत करते हैं.

मुस्लिम समुदाय ने किया फैसले का स्वागत.


उन्होंने कहा कि आज जो भी फैसला आया है, वह चाहे हिंदू के हित में या फिर मुस्लिम के हित में हो, हम उस फैसले को तहे दिल से मानते हैं. यह देश रहेगा तो हम रहेंगे, हम रहेंगे तो देश रहेगा. इसलिए सारे देशवासियों को संदेश देते हैं कि कोर्ट के फैसले का स्वागत करें.

सदर अंजुमन इस्लामिया के सदस्य शकील अहमद सिद्धकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सारे देशवासियों को मानना चाहिए और इस फैसले का खासतौर से हम मुस्लिम समुदाय इसका स्वागत करते हैं. इस फैसले पर इस्लामिया कमेटी आह्वावन करती है कि सब लोग माने और शांति व्यवस्था बनाए रखें. कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह बहुत ही सही फैसला है.

मेरठ में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने मिठाइयां बांटकर अयोध्या विवाद खत्म होने पर सभी को बधाई दी.

Last Updated : Nov 9, 2019, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details