उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: चाकुओं से हमला कर युवती को उतारा मौत के घाट - यूपी न्यूज

यूपी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न तो उन्हें पुलिस का खौफ है और न ही सरकार की चिंता. बीते देवरिया जनपद में एक महिला पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की घटना सामने आई थी. वहीं रविवार शाम एक अज्ञात युवक ने एक युवती पर चाकुओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और युवती का मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया.

लड़की की हत्या

By

Published : Apr 15, 2019, 7:56 AM IST

देवरिया: गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव के रहने वाले रामदरश कनौजिया की बेटी प्रेमशीला (20 साल) रविवार शाम अपने दिव्यांग भाई अजित के साथ गौरीबाजार आई थी. शाम करीब 6 बजे वह टेम्पो से अपने भाई के साथ वापस सिरजम गांव के चौराहे पर उतरकर पैदल जा रही थी. इस दौरान सेंट्रल बैंक के पास पहले से घात लगाए अज्ञात युवक ने प्रेमशीला पर चाकू से हमला बोल दिया.

23 अप्रैल को होने वाली थी युवती की शादी.

युवक ने ताबड़तोड़ चाकू से चार वार किया और युवती का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती के पिता रामदरश ने बताया कि एक लड़के ने चाकू से मेरी बेटी पर हमला किया. चार जगह चाकू से वार किया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. 17 अप्रैल को उसका तिलक और 23 अप्रैल को शादी थी.

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह का कहना था कि एक लड़की बाजार से वापस आ रही थी. इस दौरान एक लड़के से उसकी कहा-सुनी हुई, जिसमें युवक ने लड़की के ऊपर चाकुओं से वार कर दिया, जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी. लड़की की शादी इसी माह तय हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details