एटा:जिले के जैथा थाना क्षेत्र के गला मंगली गांव में बिजली के खंभे के करंट ने मां और बेटे की जान ले ली. दरअसल बुजुर्ग महिला अपनी भैंस को लेकर जा रही थी. इसी बीच भैंस घर के पास लगे खंबे के पास से होकर गुजरी. जिससे बुजुर्ग महिला भी बिजली के खंभे के पास पहुंच गई. अचानक बुजुर्ग महिला का हाथ खंबे में छूने से खंभे में दौड़ रहे करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मां को खंभे से चिपकता देख बेटा इंद्रवीर बचाने पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से मां और बेटे दोनों की मौत हो गई.
एटा: बिजली के खंभे में उतरा करंट, चपेट में आए मां-बेटे की मौत - एटा समाचार
यूपी के एटा में जैथरा थाना क्षेत्र स्थित नगला मंगली गांव में करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इस दौरान महिला को बचाने पहुंचे उसके बेटे की भी करंट लगने से मौत हो गई.
करंट लगने से मां और बेटे की मौत.
जानें पूरी घटना-
- घटना जैथरा थाना क्षेत्र स्थित नगला मंगली गांव की है.
- गांव में लगे एक खंभे में करंट उतर आया.
- करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला रामबेटी (70) की मौत हो गई.
- महिला को बचाने पहुंचे बेटे इंद्रवीर (45) की भी करंट लगने से मौत हो गई.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बिजली के खंभे में करंट उतर रहा था, खंभे को पकड़ने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला को बचाने पहुंचा उसका बेटा भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने महिला और उसके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज