देवरियाःजिले में तेज पछुआ हवा के बीच आग ने एक दर्जन गांवों में तबाही मचा दी. आग की चपेट में आने से 50 से अधिक लोगों की रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गईं. गांव वालों के प्रयास से देर शाम तक आग पर काबू पाया गया. सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड का वाहन नहीं पहुंच सका.
देवरिया में पछुआ हवा के बीच आग ने मचाया तांडव, 50 से अधिक झोपड़ी जलकर हुईं राख - सलेमपुर ब्लॉक में आग
18:50 April 24
देवरिया में तेज पछुआ हवा के बीच आग ने एक दर्जन गांवों में तांडव मचा दिया. आग में 50 से अधिक लोगों की रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गईं.
दरअसल, रविवार दोपहर गेहूं के खेत पड़ी पराली में अज्ञात कारणों से आग लग गई. तेज हवा के बीच सलेमपुर ब्लॉक के सहला, अहिरौली लाल, भागलपुर ब्लॉक के चक्किमुसा डोहि, लार ब्लॉक के बभनोली पांडेय, पतखोली समेत 30 से अधिक गावों तक आग पहुंच गई. चिलचिलाती धूप में तेज हवा के बीच 50 से अधिक झोपड़ी जल गईं. चक्किमुसा डोहि में सैकड़ों पशु आग की चपेट में आ गए. लोगों ने किसी प्रकार जानवरों को नदी में पहुंचाया. इसके बावजूद कई जानवर झुलस गए.
पढ़ेंः अज्ञात कारणों से 50 घरों में लगी भीषण आग
एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि तेज हवा की वजह से जिले के कई गांवों में आग लग गई थी. व्यवस्था के अनुसार गांवों में फायर ब्रिगेड के वाहन भेजे गए. भागलपुर ब्लॉक में सर्वाधिक नुकसान हुआ. स्थानीय राजस्वकर्मी पहुंचकर छतिपूर्ती रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप