देवरिया: शुगर मिल में आयोजित देवरिया महोत्सव में गुरुवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे. अपने चहेते स्टार को देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. खेसरी लाल यादव ने देवी गीत गाकर अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'नुंन रोटी खायेंगे छपारा ना लौट के जायेंगे' गीत गाया. इस बीच भीड़ इतनी बेकाबू हो गयी कि कुर्सियां तोड़ने लगी.
देवरिया महोत्सव: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां
देवरिया महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दिया, जिससे खेसारी लाल यादव को अपना प्रोग्राम बीच में ही खत्म करना पड़ा.
देवरिया महोत्सव
ये भी पढ़ें: देवरिया महोत्सव में मोहित चौहान के गानों पर जमकर झूमे लोग
भीड़ को बेकाबू देखते हुये जिला प्रशासन को खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम आधे घण्टे में ही बंद कराना पड़ा. अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह को कमान संभालनी पड़ी.