उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के DNA से युवक की होगी तलाश, तपोवन त्रासदी में हुआ लापता - santosh missing in tapovav tragedy

देवरिया जिले के भटनी के पिपरा देवराज गांव निवासी संतोष उत्तराखंड के तपोवन में हुई त्रासदी में लापता हो गया. अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. जिला प्रशासन ने पिता, बहन और बेटे के डीएनए प्रोफाइल से संतोष की तलाश की तैयारी में है.

deoria
उत्तराखंड त्रासदी में देवरिया का युवक लापता

By

Published : Feb 14, 2021, 8:11 PM IST

देवरियाःभटनी के पिपरा देवराज गांव निवासी संतोष उत्तराखंड के तपोवन में हुई त्रासदी में लापता हो गया. अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. जिला प्रशासन ने पिता, बहन और बेटे के डीएनए प्रोफाइल से संतोष की तलाश की तैयारी में है.

उत्तराखंड त्रासदी में देवरिया का युवक लापता
भटनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवराज निवासी संतोष कुमार यादव उत्तराखंड के पीपल कोटी तपोवन के ओमेटल कंपनी में वेल्डर हैं. पत्नी सुमन देवी का कहना है कि तपोवन में उनकी कंपनी डैम के काम में लगी थी. त्रासदी के बाद मोबाइल नंबर बंद मिलने पर पत्नी सुमन ने इसकी जानकारी डीएम अमित किशोर को दी. संतोष की तलाश के लिए डीएम ने तपोवन प्रशासन के संपर्क में हैं. लेकिन संतोष का पता नहीं चल सका है.

डीएनए जांच से होगी पहचान
प्रशासन ने संतोष के पिता, बहन और बेटे की डीएनए जांच कराई, ताकि संतोष को ढूंढने में आसानी हो सके. एसडीएम सलेमपुर ओमप्रकाश बरनवाल ने बताया कि उत्तराखंड त्रासदी के बाद मलबे से निकल रहे शवों की पहचान नहीं हो पा रही है. शुक्रवार को पहचान के लिए संतोष के परिजनों के पास एक फोटो भेजा गया था. संतोष की पत्नी ने बताया कि वो संतोष का फोटो नहीं है. ऐसे में घर के तीन सदस्यों की डीएनए जांच कराई गई है. इससे युवक की पहचान में मदद मिलेगी.

लापता संतोष को तलाशने का दिया आश्वासन
पिपरा देवराज गांव निवासी उत्तराखण्ड त्रासदी में लापता हुए संतोष यादव के घर रविवार को डीएम अमित किशोर, एसपी डॉ श्रीपति मिश्र पहुंचे. घर वालों से मिलकर दोनों अफसरों ने ढांढ़स बढ़ाया. डीएम ने संतोष की पत्नी को बहुत जल्द संतोष का पता लगाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details