देवरिया: लार नगर के सुतावर गांव के समीप रामजानकी मार्ग पर गुरुवार की देर रात बदमाशों ने दुकानदार अमित मधेशिया को गोली मार दी. गोली दुकानदार के पेट में जा घुसी. वह पास के पेट्रोल पंप पर भागकर अपनी जान बचाई. सीएचसी लार से घायल दुकानदार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. दुकानदार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
लार नगर के इंदिरा नगर वार्ड निवासी अमित मधेशिया (32) चनुकी मोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं. किसी काम से गुठनी (बिहार) गए थे. रात करीब 8.30 बजे लौट रहे थे. अभी वह रामजानकी मार्ग पर उकीना और सुतावर गांव के बीच पड़ने वाले खेमादेई मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात बदमाशों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी. गोली दाहिनी तरफ से पेट में लग गई. वह मौके पर ही बाइक से गिर पड़े. किसी तरह व्यवसायी ने हिम्मत जुटा पास के पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और पम्प मैनेजर को गोली लगने की जानकारी दी. इसके बाद अज्ञात बाइक सवार बदमाश बिहार की तरफ भाग निकले.
हमलावरों की तलाश जारी
घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी लार पहुंचाया. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में गुठनी भी पहुंची. इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. कई जगह छापेमारी की गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.