देवरियाः शहर से सटे पाण्डेयचक के पास सोमवार की रात बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर फायर कर दिया. गोली पेट मे लगने से युवक अचेत होकर गिर गया. विवाद की वजह रुपये का लेन देन बताया जा रहा है. रामपुर कारखाना पुलिस (Rampur karkhana Police) ने घायल को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है.
देवरिया खास निवासी पवन पांडेय रात को करीब 8 बजे घर से बाइक से निकले थे. वह रामपुर कारखाना थाना के पाण्डेचक के समीप पहुंचे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर फायर कर दिया. गोली पेट में लगने से पवन सड़क के किनारे गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज(Gorakhpur Medical College) रेफर कर दिया.