देवरिया: गौरीबाजार ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी बीडीओ को मंत्री पुत्र और समर्थकों ने लात-जूतों से पीटा. बीच बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों पर भी समर्थकों ने कुर्सी तोड़ा था. इसकी खबर मिलते ही गौरीबाजार ब्लॉक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. हालांकि, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद से मामला जुड़ा होने की वजह से अधिकारी डैमेज कंट्रोल करने में लगे थे. मामला तूल पकड़ने और मीडिया में हाईलाइट होने के बाद मामले में आरोपी विश्वविजय निषाद समेत 11 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है. विवाद की वजह कार्यक्रम में लगे बैनर पर राज्यमंत्री और उनकी ब्लॉक प्रमुख बहू का तस्वीर नहीं होना बताया जा रहा है.
सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि इंदुपुर गांव निवासी परमवीर सोलंकी, इंदुपुर निवासी श्याम सिंह, लुअठही गांव निवासी अनुराग गुप्ता, बर्दगोनिया गांव निवासी संतोष निषाद, लक्ष्मीपुर गांव निवासी राहुल यादव, बेलकुंडा गांव निवासी आदित्य उर्फ पिंटू, रामनगर गांव निवासी राकेश भारती, मांगाकोरड़ गांव निवासी अभिषेक निषाद, बनियापर गांव निवासी धीरज निषाद और पथरहट गांव निवासी संदीप सिंह पर बीडीओ की तहरीर पर लूटपाट, मारपीट, हत्या के प्रयास, सेवन सीएल एक्ट और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी गई है.
जिले के गौरीबाजार ब्लाक पर पंडित दीनदयाल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मारपीट हो गई. बैनर पर सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि का फोटो लगा था. ब्लॉक प्रमुख अनिता निषाद और राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद का फोटो नहीं थी. यह देख मंत्री पुत्र और ब्लॉक प्रमुख पति विश्वविजय निषाद और इनके समर्थकों ने पीडी व प्रभारी बीडीओ संजय पांडेय की पिटाई शुरू कर दी. बीच बचाव करने आये कर्मचारियो को भी समर्थकों ने नहीं बख्सा. सत्ता पक्ष से मामला जुड़े होने के कारण अफसर डैमेज कंट्रोल में जुट गए.