उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल - राज्य मंत्री ने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर वितरित किए कम्बल

देवरिया जिले में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में गरीब और जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किए. उन्होंने यह कार्य मकर संक्रांति से एक दिन पहले किया.

राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद
राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद

By

Published : Jan 13, 2021, 9:26 PM IST

देवरिया:जिले में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार के पशुधन और मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में गरीब और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए.

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में गरीब और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करते हुए.

मानवीय संवेदना धारण कर लें तो सम्पूर्ण जगत खुशहाल हो जाए

प्रदेश सरकार राज्य मंत्री ने अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में ठंड को देखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए. मंत्री ने कहा कि ईश्वर ने मानव जीवन परोपकार के लिए दिया है. हमें खुशी के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा करनी चाहिए. मानवीय संवेदना को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में धारण कर ले तो सम्पूर्ण जगत खुशहाल हो सकता है.

विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अजय नारायन ने कहा कि जीवन में खुशियों के पल का लोग कई प्रकार से आनंद उठाते है. कोई सेवा के कार्य करता है तो कोई अपनों के साथ मिल बैठ कर आनंदित करने वाले कार्य करता है. इसी कड़ी में आज हम सभी ने सहभोज के साथ ही निर्धन और असहायों को कम्बल वितरण किए हैं. इस नेक और सराहनीय कार्य के लिए आयोजकों को साधुवाद देता हूं.

कम्बल वितरण के समय डॉ. अजय मणि त्रिपाठी, वीरेन्द्र, कृष्णानाथ राय, विश्वविजय निषाद, जितेंद्र गुप्ता, महेश मणि, अम्बिकेश पाण्डेय, नवीन सिंह, मारकंडेय तिवारी, रामशंकर निषाद, कर्मवीर सिंह सोलंकी, अनिरुद्ध चौधरी, सुनील निषाद मास्टर, पंकज मिश्रा, अखिलेश मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details