उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

देवरिया के लार बाजार में कपड़े की बंद दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गई. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है.

deoria
दुकान में आग

By

Published : Feb 10, 2021, 9:49 PM IST

देवरियाःलार बाजार में एक कपड़े की बंद दुकान में बुधवार की शाम को भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से बाजार में अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने आस पास के दुकानों को खाली करा दिया. फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक दुकान में रखा पूरा कपड़ा जलकर राख हो चुका था. मार्केट में आग लगने की वजह से डेढ़ घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग में करीब 25 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

कपड़े की दुकान में भीषण आग

कपड़े की दुकान में आग
लार बाजार के रहने वाले शाकिब लारी की मुख्य बाजार में नेहा गारमेंट के नाम से कपड़े की दुकान है. दुकान मालिक बुधवार की शाम 5 बजे किसी जरूरी कार्य से जाने के लिए दुकान बंद कर चले गए. शाम करीब 7 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. आग की लपट देख बाजार में भगदड़ मच गई. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाजार खाली कराकर रास्ता बंद करवा दिया. करीब एक घंटे बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details