देवरिया: कोरोना वायरस ने इस समय पूरे देश में महामारी का रूप ले लिया है. इससे बचने के लिए शहरों में मजदूरी करने वाले मजदूर पलायन को मजबूर है. वहीं पूरे देश मे लॉकडाउन होने की वजह से लोगों को घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है.
देवरिया: मजदूरों का कराया जा रहा मेडिकल परीक्षण, सुरक्षित भेजा जा रहा घर - मजदूरों का कराया जा रहा मेडिकल परिक्षण
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बाहर से लौटकर आ रहे मजदूरों का जिला प्रशासन बाकायदा मेडिकल परीक्षण करवा रहा है. इसके साथ ही मजदूरों को बसों में सुरक्षित बैठाकर उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.
![देवरिया: मजदूरों का कराया जा रहा मेडिकल परीक्षण, सुरक्षित भेजा जा रहा घर ट्रकों के ऊपर लद कर आ रहे मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6598117-914-6598117-1585571462289.jpg)
मजदूरी करने वाले युवा दिल्ली से थक-हारकर अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रकों के ऊपर बैठ और पैदल देवरिया जिले में पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन मजदूरों को ट्रकों से नीचे उतारकर उनका मेडिकल परीक्षण करवा रहा है, जिसके बाद बसों में सुरक्षित बैठाकर उनके घरों तक छुड़वाने का कार्य कराया जा रहा है.
मजदूरों का मेडिकल परीक्षण करवा रहा है प्रशासन
कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिन तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इसके बाद से ही यूपी और बिहार से दिल्ली कमाने गए युवा मजदूर अब पलायन करने को मजबूर हैं. लॉकडाउन होने की वजह से सभी साधनों को भी बंद कर दिया गया है, जिसके कारण यह मजदूर वर्ग अब दिल्ली से यूपी और बिहार जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रकों के ऊपर और पैदल चलकर घर जाने को मजबूर हैं.
जिला प्रशासन ट्रकों के ऊपर से सभी मजदूरों उतरवाकर उनका मेडिकल परीक्षण करवा रहा है. साथ ही प्रशासन उनका नाम पता नोट करने के बाद रोडवेज की बसों में सुरक्षित बैठाकर उनके घरों तक छुड़वाने का कार्य कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 20 बस यात्रियों को सकुशल छुड़वाया जा चुका है.