देवरियाःसमाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह ने ETV BHARAT से विभिन्न मुद्दों पर खास बातचीत की. मनीष सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनीष सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब परिवारवाद की राजनीति कर रही है. कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है, इसलिए सरकार इस कानून को जल्द से जल्द वापस लें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है.
मनीष सिंह, महासचिव युवजन सभा. कृषि कानून तत्काल निरस्त करे सरकार
मनीष सिंह ने कहा कि आज पूरा देश देख कृषि बिल के खिलाफ लामबंद हुआ है और एक साथ आज खड़ा है. महिलाएं, बच्चे, किसान और मजदूर सभी लोग आज सड़कों पर हैं. उन्होंने कहा कि किसान कृषि बिल नहीं चाहते फिर भी केंद्र सरकार थोप रही है. इसलिए कृषि कानून में संशोधन नहीं पूरी तरह से निरस्त किया जाना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी के अंदर खत्म हो चुका है लोकतंत्र
मनीष सिंह ने जब से केंद्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से किसान, छात्र, मजदूर और महिलाओं के खिलाफ शोषण बढ़ गया है. राजनीतिक कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. भाजपा सरकार ने राजनीतिक विद्वेष की भावना बढ़ाया है. भारतीय जनता पार्टी के अंदर पूरी तरह से लोकतंत्र खत्म हो चुका है. मोदी जी सिर्फ और सिर्फ तानाशाही हुकूमत के साथ देश पर सरकार चलाना चाहते हैं.
सपा कार्यकर्ता संविधान के तहत कर रहे कार्य
मनीष सिंह ने कहा कि योगी जी जो आज कानून की बात कर रहे हैं. उनको याद करना चाहिए जब वह सांसद हुआ करते थे तब वह किसी कानून को नहीं मानते थे. जिसने हमेशा कानून को चुनौती दी और चैलेंज किया वह आज कानून की बात करते हैं. अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को समझाते हैं और सिखाते हैं कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहें. अखिलेश यादवन ने जय-जवान, जय-किसान, जय-संविधान का नारा देकर कार्यकर्ताओं को संविधान के तहत काम करने की नसीहत देते हैं. आज हजारों सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के ऊपर गंभीर मुकदमे योगी सरकार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक और ब्लॉक से लेकर तहसील स्तर तक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने का कार्य किया जा रहा है और जेलों में बंद किया जा रहा है.
सपा दे रही किसानों का साथ
हमारे पार्टी की एक-एक कार्यकर्ता मजदूर की तरह किसान की तरह नौजवान की तरह छात्र की तरह लड़ते हैं और संघर्ष करते हैं. जबकि आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं है, सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी आज सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन कर रही है. किसानों के आंदोलन को समाजवादी पार्टी के लोगों ने मजबूती से साथ दिया है.
भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया जनपद का विकास
मनीष सिंह ने कहा किदेवरिया जनपद के जनप्रतिनिधि जितने भी हैं, उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं कराया है. कोई भी जनप्रतिनिधि एक सड़क का नाम बता दें, जिसका मरम्मत या नव निर्माण कराया हो. जिले का जो खस्ताहाल है, वह भारतीय जनता पार्टी के लोगों की देन है.