उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया : दुष्कर्म में नाकाम युवक ने पेट्रोल छिड़क कर महिला को लगाई आग - देवरिया न्यूज

जिले के भटनी थाना क्षेत्र में शनिवार को शौच के लिए निकली महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं इस हरकत में नाकाम होने पर उसने पेट्रोल छिड़क कर महिला को आग दी. महिला के साथ उसके दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने के दावे कर रही है.

महिला की हालत गंभीर

By

Published : Apr 13, 2019, 7:31 PM IST

देवरिया : शौच के लिए गयी महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश में असफल हुये युवक ने उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. शोर सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझा कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

महिला की हालत गंभीर

भटनी थाना क्षेत्र की घटना

  • शनिवार सुबह महिला अपने घर से अपनी बेटी और बेटे के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गई
  • महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी.
  • महिला की बेटी ने आग बुझाने की कोशिश की, जिसमें उसका हाथ भी जल गया
  • ग्रामीणों ने आग बुझाकर घटना की सूचना पुलिस को दी
  • पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और उसके बयान पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

होगी कड़ी कार्रवाई

महिला का ईलाज चल रहा है. उसके बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो टीमें भी लगाई गयीं हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
- शिष्य पाल सिंह, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details