उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर डीजे बजाने को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जन्माष्टमी पर डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Aug 25, 2019, 5:31 PM IST

देवरिया:जिले के बरहज तहसील के नगर में डीजे बजाने को लेकर शनिवार देर रात एक युवक की कई हमलावरों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं घटना से आक्रोशित लोग अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. विरोध में व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी. नगर में तनाव की स्थिति देखते हुए दो जनपदों की फोर्स के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बरहज थाना क्षेत्र के पटेल नगर का है.
  • यहां जन्माष्टमी के पर्व पर शनिवार की रात में डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई.
  • इसको लेकर कहासुनी भी हुई. बाद में पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करा दिया.
  • इसके बाद दूसरे समुदाय के कई लोग घर में घुसकर सुनील जायसवाल की लाठी डंडों पिटाई की और उस पर तलवार से वार कर दिया.
  • हमले में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • परिजन सुनील को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-पीलीभीत: बड़ौदा बैंक में लगी आग, पूरे इलाके में छाया अंधेरा

हमले में परिजन भी घायल

  • हमले में सुनील की पत्नी, पिता और भाई घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
  • घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
  • पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है, जल्द ही परिणाम सामने आयेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details