देवरिया : तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटनवा पुल के समीप रविवार को एलपीजी गैस का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टैंकर से गैस रिसाव होने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर भारत पेट्रोलियम गैस डिपो की इसकी सूचना दी, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची डिपो की टीम ने गैस रिसाव को बंद किया.
डर गए लोग
दरअसल, रविवार देर रात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बैतालपुर भारत पैट्रोलियम गैस डिपो पर आ रही एलपीजी गैस टैंकर अनियंत्रित होकर तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटनवा पुल के समीप पलट गई, जिसके बाद आवागमन बाधित हो गया. वहीं टैंकर पलटने के बाद टैंकर से गैस का रिसाव तेजी से होने लगा. टैंकर पलटने की आवाज से आसपास के लोग डर गए. टैंकर का ड्राइवर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे टैंकर से बाहर निकाला गया, जिसके बाद किसी ने इस घटना की सूचना तरकुलवा इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को दी. सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी भारत पैट्रोलियम गैस डिपो बैतालपुर को दी.