देवरिया: न्यायिक जज ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान - देवरिया ताजा खबर
देवरिया के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. अभियान चलाकर जनपद के सभी लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से लॉच किए गए आरोग्य एप को डाउनलोड कराया.
देवरिया: कोविड 19 जैसी महामारी से निपटने के केन्द्र सरकार ने आरोग्य एप लांच किया है. प्रधानमंत्री के अपील पर जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने जागरूकता अभियान चलाया. जागरुकता अभियान चलाकर लाखों लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया.
इसके साथ ही उन्हें अपने परिचितों व रिश्तेदारों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने को कहा. इस दौरान शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने दीवानी न्यायालय व उसके आसपास के लोगों में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया.