उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशुधन मंत्री बोले- मुर्गा, मीट, मछली में नहीं है कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की अफवाह से सभी लोग बचें.

etv bharat
पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने प्रेस कांफ्रेंस की

By

Published : Mar 10, 2020, 3:31 PM IST

देवरिया: देवरिया उत्तर प्रदेश के पशुधन और मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, उससे सभी लोग बचें. साथ ही कोरोना वायरस मुर्गा, मीट, मछली में नहीं है.

पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने प्रेस कांफ्रेंस की
उत्तर प्रदेश के मत्स्य और पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी की तरफ से पूरे भारत की जनता को कोरोना वायरस को लेकर एक संदेश दिया है कि कोरोना वायरस से कुछ लोग अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उससे आप लोग दूर रहें, सावधान रहने की आवश्कता है. साथ ही सभी लोग आसपास को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है. भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचें और मास्क लगा के जाये.

कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मुर्गा, मीट, मछली मांस खाने से कोरोना वायरस फैल रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है, न ही इसकी कोई पुष्टि हुई है. इस नाते सभी को अफवाहों से दूर रहना चाहिए. सभी देशवासियों -उत्तर प्रदेश वासियों को यह संकल्प लेना है कि इस अफवाह से दूर रहें.

जय प्रकाश निषाद, पशुधन राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details