उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: युवती के सामने अश्लील हरकत करने वाले इंस्पेक्टर को भेजा गया जेल - इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तैनात पूर्व इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव का महिला के सामने अश्लीलता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. डीआईजी रेंज गोरखपुर ने आरोपी इंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. गिरफ्तार इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव को जेल भेज दिया गया है.

जेल भेजे गये पूर्व इंस्पेक्टर
जेल भेजे गये पूर्व इंस्पेक्टर

By

Published : Jul 2, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 11:10 PM IST

देवरिया:जिले के भटनी थाने में युवती के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पूर्व इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव को बर्खास्त कर दिया गया था. गुरुवार दीवानी न्यायालय के एसीजेए फास्ट ट्रैक अमित कुमार के आवास पर उन्हें पेश किया गया. इसके बाद जज ने आरोपी इंस्पेक्टर को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

भटनी थाने में तैनात पूर्व इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव ने 22 जून को दिन में फरियाद लेकर आई एक युवती और उसकी मां के सामने अश्लील हरकत की थी. इसी बीच उसकी तैनाती सलेमपुर कोतवाली में हो गई. आरोपी को 26 जून को एसपी ने निलंबित कर दिया था. 30 जून को इंस्पेक्टर की युवती के सामने अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भटनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर पुलिस लाईन से फरार हो गया. आरोपी इंस्पेक्टर के फरार होने की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए एसओजी समेत तीन टीमें गिरफ्तारी के लिए लगाई. वहीं बुधवार की शाम एसओजी टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को बस्ती जिला के हरैया से गिरफ्तार कर देवरिया लाई. इसी दौरान डीआईजी रेंज गोरखपुर ने आरोपी इंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

वहीं गुरुवार को पुलिस ने मीडिया और अधिवक्ताओं को चकमा देकर आरोपी इंस्पेक्टर भीष्म पाल सिंह को एसीजेए फास्ट ट्रैक अमित कुमार के आवास पर पेश किया. आरोपी इंस्पेक्टर को जज ने 14 दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर जिला जेल पहुंचे. आरोपी इंस्पेक्टर को जिला जेल के परिसर में बने अस्थाई जेल में रखा गया है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details