देवरियाः जिले के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने ड्यूटी के दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे पुलिस विभाग की शान बढ़ गयी है. दरअसल इंस्पेक्टर ने थाने पहुंचे एक भूखे बुजुर्ग फरियादी को पहले भोजन कराया. इसके बाद उसकी समस्या का समाधान किया.
ये है पूरा मामला
देवरियाः जिले के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने ड्यूटी के दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे पुलिस विभाग की शान बढ़ गयी है. दरअसल इंस्पेक्टर ने थाने पहुंचे एक भूखे बुजुर्ग फरियादी को पहले भोजन कराया. इसके बाद उसकी समस्या का समाधान किया.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला भटनी थाना का है. जहां परसौनी गांव के रहने वाले बुजुर्ग शंकर से उनके पटीदारों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह वो अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे. बुजुर्ग फरियादी को देख इंस्पेक्टर श्याम लाल यादव ने पूछा दादा आपकी क्या समस्या है. इतनी सुबह-सुबह आप आ गये. इस बात पर बुजुर्ग शंकर ने कहा कि उनके पटीदार बहुत परेशान कर रहे हैं. मैं बिना खाना-पानी किये ही अपनी समस्या लेकर आया हूं. ये बात सुनकर इंस्पेक्टर श्याम लाल यादव ने फौरन बुजुर्ग को खाना खिलाया. इसके बाद अपने साथ गाड़ी में बैठाकर उसके घर ले गये, और वहीं पर मामले का निस्तारण किया. वहीं इंस्पेक्टर के इस काम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
वहीं इस मामले पर इंस्पेक्टर श्याम लाल यादव ने बताया कि मुझे ये प्रेरणा जिले के पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र से मिली है. वो चाहते हैं कि कोई भी फरियादी अगर उनके पास पहुंचे, तो उसकी हर संभव मदद किया जाये. जिससे पुलिस और आम आदमी में समन्वय बना रहे.