देवरिया: देवरिया में एक बार फिर खाकी कलंकित हुई है. सलेमपुर कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने महिला को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. शादी के लिए जब महिला ने दबाव बनाई तो दारोगा ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और ऑडियो वायरल कर दिया. शिकायत के करीब 8 माह बाद दारोगा पर करवाई हुई है.
आरोप है कि सलेमपुर कोतवाली में तैनात दारोगा आदित्य कुमार सम्राट सलेमपुर नगर के एक वार्ड की रहने वाली एक महिला के साथ शारीरिक शोषण किया. महिला के साथ दारोगा का अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. महिला का आरोप है कि सलेमपुर कोतवाली में उसने अपने ससुराल वालों की शिकायत की थी. जांच करने कोतवाली में तैनात आदित्य कुमार सम्राट आये.