उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा पर लगा शारीरिक शोषण करने का आरोप, अश्लील वीडियो और ऑडियो वायरल - कलंकित हुई खाकी

देवरिया में खाकी एक बार फिर कलंकित हुई है. एक दारोगा ने महिला को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. शिकायत के करीब 8 माह बाद दारोगा पर करवाई हुई है.

etv bharat
कलंकित हुई खाकी

By

Published : Mar 7, 2022, 10:32 PM IST

देवरिया: देवरिया में एक बार फिर खाकी कलंकित हुई है. सलेमपुर कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने महिला को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. शादी के लिए जब महिला ने दबाव बनाई तो दारोगा ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और ऑडियो वायरल कर दिया. शिकायत के करीब 8 माह बाद दारोगा पर करवाई हुई है.


आरोप है कि सलेमपुर कोतवाली में तैनात दारोगा आदित्य कुमार सम्राट सलेमपुर नगर के एक वार्ड की रहने वाली एक महिला के साथ शारीरिक शोषण किया. महिला के साथ दारोगा का अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. महिला का आरोप है कि सलेमपुर कोतवाली में उसने अपने ससुराल वालों की शिकायत की थी. जांच करने कोतवाली में तैनात आदित्य कुमार सम्राट आये.

इसे भी पढ़ेंःलुटेरों ने रिटायर दारोगा को बनाया निशाना, 50 हजार का लगाया चूना

आरोप है कि इस दौरान दारोगा ने शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. शादी के लिए दबाव बनाने पर दारोगा ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीर वायरल कर दी. महिला ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की. विभागीय मामला होने की वजह से दारोगा बचता रहा. सोमवार को कोतवाली पुलिस ने दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. सलेमपुर सीओ कपिल मुनि ने बताया कि दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details