उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले लोगों के धोए पैर की जूतों में पॉलिश, अब उपचुनाव जीतने को तप कर रहे अर्थी बाबा - arthi baba deoria

यूपी के देवरिया जिले में तीन नवंबर को उपचुनाव होना है. इसके लिए प्रचार-प्रसार थम गया है. वहीं राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अर्थी बाबा अपनी जीत के लिए देवरहा बाबा के आश्रम में तपस्या कर रहे हैं. इससे पूर्व उन्होंने वोट पाने के लिए लोगों के पैर धोए थे और जूतों में पॉलिश कर सुर्खियां बटोरी थी.

देवरहा बाबा धाम में तप कर रहे अर्थी बाबा.
देवरहा बाबा धाम में तप कर रहे अर्थी बाबा.

By

Published : Nov 2, 2020, 4:18 PM IST

देवरियाः जिले में 3 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मतदान होने हैं. वहीं रविवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार बन्द कर मतदान की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं अर्थी बाबा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अर्थी बाबा अपनी जीत के लिए देवरहा बाबा के आश्रम में पहुंच तपस्या में लीन हो गए हैं.

देवरहा बाबा धाम में तप कर रहे अर्थी बाबा.

जूते में की पॉलिश, धोए लोगों के पैर
अपने कार्यों के प्रति पूर्वांचल में लोगों के बीच अपनी जगह बना चुके निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एमबीए देवरिया में होने वाले उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अकेले जनता के बीच जाकर अपना प्रचार कर रहे थे. अर्थी बाबा मतदाताओं को लुभाने के लिए ठेले पर नारियल और अमावट भी मतदाताओं को खिला रहे थे. किसानों के खेतों में पहुंच उनके खेत की गुड़ाई भी करते नजर आ आए. इसके साथ ही अर्थी बाबा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उनके पैर धोए, उनके जूते भी पॉलिश किए थे.

देवरहा बाबा की तपस्या
वहीं राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एमबीए एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अर्थी बाबा अपना चुनाव प्रचार प्रसार बन्द कर मईल थाना क्षेत्र के तपोस्थली देवरहा बाबा के आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जीत के लिए बाबा से आशीर्वाद लिया और उनकी पूजा अर्चना करते हुए तपस्या में लीन हो गए. जिससे अर्थी बाबा एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं.

राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का कहना है कि वह देवरिया से उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आज वह देवरहा बाबा के आश्रम में आकर अपनी जीत के लिए तपस्या कर रहे हैं. उनका कहना है कि बाबा का आशीर्वाद ले रहा हूं. क्योंकि बिना देवरहा बाबा के आशीर्वाद के बिना यहां कोई चुनाव नहीं जीत सकता. देवरहा बाबा से आशीर्वाद लेने देश की बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियां, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तक यहां आ चुके हैं. बहुत से समाज के नेता यहां आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details