देवरियाः जिले में 3 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मतदान होने हैं. वहीं रविवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार बन्द कर मतदान की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं अर्थी बाबा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अर्थी बाबा अपनी जीत के लिए देवरहा बाबा के आश्रम में पहुंच तपस्या में लीन हो गए हैं.
जूते में की पॉलिश, धोए लोगों के पैर
अपने कार्यों के प्रति पूर्वांचल में लोगों के बीच अपनी जगह बना चुके निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एमबीए देवरिया में होने वाले उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अकेले जनता के बीच जाकर अपना प्रचार कर रहे थे. अर्थी बाबा मतदाताओं को लुभाने के लिए ठेले पर नारियल और अमावट भी मतदाताओं को खिला रहे थे. किसानों के खेतों में पहुंच उनके खेत की गुड़ाई भी करते नजर आ आए. इसके साथ ही अर्थी बाबा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उनके पैर धोए, उनके जूते भी पॉलिश किए थे.