देवरिया:सलेमपुर कोतवाली के धनौती राय गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सलेमपुर कोतवाली के धनौती राय गांव निवासी जय गोविंद यादव की शादी 6 साल पहले बरसीपार गांव के गुलाब यादव की बेटी शांति (30) के साथ हुई थी. दोनों का एक बेटा जयवीर और बेटी परी है. दोपहर में मतदान के बाद जयगोविंद जब घर आया तो किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. नशे में धुत पति ने बंद कमरे में बच्चों के सामने शांति की गर्दन धारदार हथियार से काट दी. मां की निर्मम हत्या देख बच्चे सहम गए. हत्या की खबर मिलते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया.