देवरिया :लोकसभा प्रचार के आखिरी समय में चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी को समर्थन देने के लिये जी-जान से जुटी हुई है. इसी क्रम में सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह लार क्षेत्र अंतर्गत रामावती धर्मनाथ इंटर कालेज के मैदान मे एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होन मंच से बोलते हुए कहा कि जो बहादुर होते हैं वो लाशें नही गिना करते, जो गिद्ध होते हैं वहीं लाशें गिनते हैं.
- देवरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहादुर लाशें नहीं गिनते और लाशें वो गिनते हैं जो गिद्ध होते हैं.
- आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ख्याति ऐसी है कि लोग प्रधानमंत्री जिस भी देश में जाते हैं, वहां के लोग उन्हें सरआखों पर रखते हैं.
- भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियां वोट कटवा का काम कर रही हैं, लेकिन पार्टी पर इसका कोई असर नहीं है.
- हमारे प्रधानमंत्री बेदाग हैं न कि पिछली सराकारों की तरह दागदार. एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.