देवरियाःकोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा के 3 मई कर दी है. इसके साथ ही जनता का ख्याल रखते हुए शहर से गांव तक लोगों को सरकारी राशन की दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण करा रही है. वहीं कुछ कोटेदार इसका गलत दुरुप्रयोग कर कम राशन वितरण कर हैं. इसका विरोध करने वाले को लाडी डंडे से पीट रहे हैं. इसका एक वीडियो जिल में वायरल हो रहा है.
मदनपुर थाना क्षेत्र के नकई गांव निवासी चंद्र भूषण सिंह गांव में बट रहे सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने गये थे. यहां प्रधान और कोटेदार ओमप्रकाश राशन वितरण कर रहे थे. वहीं कोटेदार के यूनिट से कम राशन देने पर चंद्र भूषण ने कोटेदार और ग्राम प्रधान का विरोध किया. साथ ही अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही.