सिवान:बिहार केसिवान में एक व्यक्ति के पास से सोना की कीमती अंगूठी बरामद (Gold Ring Recovered From a Person in Siwan) हुआ है. रेल पुलिस ने कीमती सोने की अंगूठी के साथ एक शख्स को पकड़ा है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है. नई दिल्ली से बरौनी को जाने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एक वातानुकूलित कोच से चेकिंग के दौरान एस्कॉर्ट पार्टी ने 52 लाख रुपये मूल्य के सोने की अंगूठी सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अमन वर्मा है जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला बताया जा रहा है. आरपीएफ मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
52 लाख रुपये की अंगूठी जब्त:मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि गोरखपुर एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा चेकिंग के दौरान मैरवा सीवान के मध्य गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस में कोच नंबर बी/4 के दरवाजे के पास एक व्यक्ति अमन वर्मा के पास से पीली धातु के पाये जाने की सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट सिवान और ट्रेन सं 12554 के स्कोर्ट पार्टी के संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के पास से एक बैग मिला.
'चेकिंग के दौरान लगभग कुल ग्राम 1137.74 ग्राम सोने का आभूषण (अंगूठी) बरामद किया गया. जिसकी कीमत लगभग 52 लाख है. इसके साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया. मौके पर उपरोक्त व्यक्ति की ओर से कोई भी संबंधित कागजात उक्त आभूषण के संबंध में प्रस्तुत नहीं किया गया. लिहाजा आभूषण के साथ आरोपी व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट सिवान पर डिटेन कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. कागजात की मांग की गई है.'- अजय कुमार यादव, आरपीएफ निरीक्षक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP