उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: बकरा चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 सदस्य गिरफ्तार - दोवरिया में बकरा चोर गिरोह

देवरिया की सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने बकरा चोर गिरोह को पकड़ा है. गिरोह के सदस्य रात में दबे पांव लोगों के घरों में घुस कर बकरा चुरा लेते थे और मोटी रकम में उन्हें बेच देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

deoria
फाइल फोटो.

By

Published : May 22, 2020, 11:52 AM IST

देवरिया: सलेमपुर कोतवाली पुलिस को कुछ दिनों से खबर मिल रही थी कि सलेमपुर कस्बे से सटे कुछ गांवों में बकरा चोर गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह रात में लोगों के घरों में घुस कर बकरा चुरा लेते हैं. बाद में गिरोह मोटी रकम में इन बकरों को बेच देता है.

गिरोह के पास से बरामद हुआ बकरा.

जब इस बात की सूचना सलेमपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अश्वनी रॉय को हुई तो उन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिये एक टीम बनाई. रात में पुलिसकर्मियों को उन गांवों में लगा दिया, जहां ये बकरा चोर गिरोह सक्रिय था. गुरुवार रात पुलिस टीम को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि इस गिरोह के सभी लोग नवलपुर चौराहे पर हैं. वहीं पास के एक घर में बकरा भी है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने बकरे के साथ इस गिरोह के पांचों सदस्यों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए. वहीं इस दौरान सलेमपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अश्वनी रॉय ने बताया कि चोरों के गिरोह की नवलपुर चौराहे पर होने की सूचना मिली, जहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी सलेमपुर के ही रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर चोरी का एक बकरा भी बरामद हुआ है. सभी को कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details