देवरिया/कौशांबी: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल में जेलों में बंद कैदियों की मानसिक दशा को सुधारने के लिए बड़े कदम उठाये जा रहे हैं. इसे लेकर अब देवरिया जिला जेल (Deoria District Jail) में कैदियों से रोज सुबह गायत्री मंत्र का जप (Gayatri Mantra Chanting) और राष्ट्रगीत गवाया जाता है.
जिला जेल में कैदियों की बुद्धि शुद्ध करने के लिए कराया जा रहा गायत्री मंत्र और प्रार्थना प्रदेश सरकार के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जेलों में अब कैदियों से गायत्री मंत्र समेत राष्ट्रगान का पाठ सुबह 6.30 बजे कराया जा रहा है. कैदी अपने बैरक के सामने खड़े होकर प्रार्थना, गायत्री मंत्र और राष्ट्रगान के बाद चाय नाश्ता करते हैं. इस कार्य का मुख्य उद्देश्य हर कैदी के अंदर देश प्रेम का भाव जगाना, दुषित विचारों से उन्हें मुक्त कराना और आध्यात्म की ओर अग्रसर करने समेत मानसिक विकृतियों में सुधार है. इससे कैदियों के चरित्र में सुधार होगा और वे अच्छे मार्ग पर चलने को तैयार हो जाएंगे.
इसे भी पढे़ंःआजम खां से जेल में मिलने पहुंचे सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा, जेल प्रशासन ने वापस लौटाया
सरकार की मंशा है कि उत्तर प्रदेश के सारे जेलों में कैदियों के मन परिवर्तित किया जाए और उनमें अच्छे विचार जागृत किए जाएं. वहीं, प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार ने बताया कि माननीय कारागार मंत्री के साथ प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों की बैठक हुई थी. उसमें बताया गया कि सभी जेलों में कैदियों को गायत्री मंत्र और राष्ट्रगान कराया जाए जिससे उनके अंतर देश प्रेम और अच्छे विचार आए. इसे लेकर देवरिया जिला जेल में यह कार्य कराया जा रहा है.
जिला जेल में कैदियों की बुद्धि शुद्ध करने के लिए हो रहा गायत्री मंत्र का जाप व प्रार्थना कौशांबी के जेल में भी महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप किया जा रहा है. रोज सुबह बंदी कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर जाप कर रहे हैं. जेल में बंद बंदी रोज इस मंत्र के जाप में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जिला जेल अधीक्षक का कहना है कि इस मंत्र के जाप से बंदियों के मन को शांति मिलेगी.
जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि सुबह गिनती के बाद सभी बंदी सर्किल में खड़े होते हैं. गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र 5-5 मिनट पढ़ते हैं. इससे उनको काफी मन की शांति मिलती है. साथ ही एक टीम का गठन भी किया गया है जो रोज भक्ति, संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम करती है. इससे काफी फर्क पड़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप