देवरिया:लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण इनकी रोजी रोटी छिन गई है. दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी को देखते हुए राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट 65 सौ गरीब, असहाय परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया करा रहा है. यह ट्रस्ट गांव और कस्बों में जाकर दिहाड़ी मजदूरों और असहाय लोगों की मदद कर रहा है.
देवरिया: राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया नि:शुल्क राशन वितरण
देवरिया जनपद में गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूरों के लिए राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट नि:शुल्क राशन मुहैया करा रहा है. राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट 65 सौ गरीब, असहाय परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया करा रहा है.
राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया नि:शुल्क राशन वितरण
यह चैरिटेबल पथरदेवा विधानसभा के कई गांवों में जाकर गरीब, असहाय परिवारों और बैकुंठपुर गांव के मलिन बस्ती में रहने वाले पांच सौ परिवार को निःशुक्ल खाद्यान्न वितरण किया है. वहीं इस कार्य को देखते हुये क्षेत्र में इस चैरिटेबल की लोग सराहना कर रहे है.