उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया नि:शुल्क राशन वितरण - ट्रस्ट करा रहा गरीबों को नि:शुल्क भोजन

देवरिया जनपद में गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूरों के लिए राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट नि:शुल्क राशन मुहैया करा रहा है. राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट 65 सौ गरीब, असहाय परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया करा रहा है.

राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया नि:शुल्क राशन वितरण
राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया नि:शुल्क राशन वितरण

By

Published : Apr 14, 2020, 12:26 PM IST

देवरिया:लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण इनकी रोजी रोटी छिन गई है. दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी को देखते हुए राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट 65 सौ गरीब, असहाय परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया करा रहा है. यह ट्रस्ट गांव और कस्बों में जाकर दिहाड़ी मजदूरों और असहाय लोगों की मदद कर रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन

यह चैरिटेबल पथरदेवा विधानसभा के कई गांवों में जाकर गरीब, असहाय परिवारों और बैकुंठपुर गांव के मलिन बस्ती में रहने वाले पांच सौ परिवार को निःशुक्ल खाद्यान्न वितरण किया है. वहीं इस कार्य को देखते हुये क्षेत्र में इस चैरिटेबल की लोग सराहना कर रहे है.

सैकड़ों गरीब परिवारों को ट्रस्ट की तरफ से राशन वितरण
65 सौ परिवारों को नि:शुल्क भोजन कराने का लिया जिम्माराम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने सदर कोतवाली के हनुमान मंदिर गोरखपुर ओवरब्रिज गौरीबाजार रामपुर कारखाना बैतालपुर खुखुन्दू भटनी पथरदेवा के सैकड़ों गांवो में जाकर गरीब परिवार दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के घर रोज राशन वितरण कर रहे हैं. अभी तक चैरिटेबल ने 65 सौ परिवारों को निःशुल्क राशन व भोजन वितरण करने का जिम्मा लिया है.चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य ने कहा- मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीचैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य अजय तिवारी का कहना है कि धन दौलत तो सभी के पास हैं, लेकिन किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराना सबसे बड़ा धन है. यही सोच के हम लोगों ने इस काम का बीड़ा उठाया है की कोई भी व्यक्ति भोजन के आभव में भूखा न सोए. इसी को देखते हुये हमारे चैरिटेबल के संचालन संजय केडिया जी ने हम लोगों को प्रेरित किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर करा रहे मुफ्त भोजन
इस चैरिटेबल ने शहर के दर्जनों स्थानों पर इस चिलचिलाती धूप व गर्मी से बेहाल लोगों के लिए नि:शुल्क शीतल जल टैंक की व्यवस्था की है. जिससे लोग इस गर्मी से अपनी प्यास बुझा सकें. वहीं रोडवेज स्टेशन व नगर पालिका परिसर में इस चैरिटेबल ने दस दस लाख के दो आरओ टैंक भी लगवाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details