देवरिया: एसओजी का बोलेरो चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि एसओजी के बोलेरो चोरी होने से घटना के पर्दाफाश होने तक पुलिस की कहानी में कई झोल हैं. लेकिन, बावजूद इसके पुलिस इसे बड़ी सफलता मानते हुए अपनी पीठ खुद थपथपा रही है.
कोतवाली के सामने से एसओजी टीम की बोलेरो चोरी होने की घटना का एसपी ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया. घटना के दिन से अब तक देवरिया पुलिस की खूब किरकिरी हुई. पुलिस ने इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है.
इसे भी पढें: वाहन चोर गिरोह के तीन लोग पकड़े गए
जानें पूरा मामला
28 मार्च की रात में देवरिया की एसओजी टीम की सरकारी बोलेरो को अज्ञात चोर चुरा ले गए. इस मामले में सदर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसकी विवेचना उप निरीक्षक विपिन मलिक कर रहे थे.
तीसरे मिली थी बोलेरो
चोरी की वारदात के तीसरे दिन एसओजी की बोलेरोलावारिस हालत में कुशीनगर जिले के पटेहरवा थाने की पुलिस ने हतवा मोड़ थाना के पास बरामद की थी, कार्रवाई के बाद देवरिया पुलिस को वाहन को सौंप दिया गया था.
इसे भी पढ़ें :एसओजी की चुराई थी गाड़ी, पुलिस हिरासत से हुआ फरार
ऐसे हुई वाहन चोरो की गिरफ्तारी
प्रेसवार्ता में एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम क्षेत्र में भ्रमण पर थी. पांच अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कसया ओवरब्रीज के पास से एक बिना नंबर की स्कार्पियो से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनकी पहचान शम्भू पाण्डेय, निवासी-लोहटी थाना- कटया जिला गोपालगंज (बिहार), विपिन कुमार तिवारी निवासी- कुरमौटा मंझरिया थाना- कसया जनपद- कुशीनगर, राकेश कुशवाहा निवासी अनिरूधवा थाना-कसया जिला-कुशीनगर, अंजनी सिंह उर्फ टिंकू निवासी- खेमादेई थाना- लार जिला-देवरिया के रूप में की. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने देवरिया एसओजी की सरकारी बोलेरो को चोरी करने की बात स्वीकार की. इसके बाद घटना के दिन मौके पर मौजूद उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव ने एसओजी टीम की आफिस आए आरोपी राकेश और अंजनी की पहचान की. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अदद लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक किलो चरस भी बरामद हुआ है.
एसओजी के बोलेरो चोरी होने की घटना के पर्दाफाश तक पुलिस की कार्यशैली सन्देह के घेरे में रही। एक दिन पूर्व सलेमपुर कोतवाली से वाहन चोर के एक आरोपी के फरार होने की कहानी पुलिस ने रची और दूसरे दिन घटना का पर्दाफाश कर दिया.