देवरिया: जिले में शुक्रवार को चार नये कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात दाई भी शामिल है. दोनों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे रुद्रपुर कोतवाली को सैनिटाइज किया जा रहा है.
देवरिया में मिले पुलिसकर्मी समेत 4 नए कोरोना मरीज
देवरिया में शुक्रवार को चार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में एक सिपाही और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दाई भी शामिल है.
रुद्रपुर कोतवाली में मिला कोरोना संक्रमित सिपाही गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिंघउत गांव का रहने वाला है. सात जून को उसका सैंपल जांच के लिए बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था. शुक्रवार को सिपाही की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. वहीं रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात एक प्राइवेट दाई भी कोरोना पाजिटिव पाई गयी है. वह अस्पताल के बगल में ही रहती थी.
इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गहिला दुधाइला गांव की एक महिला अपने परिवार के साथ मुंबई से अपने गांव पहुंची. जांच रिपोर्ट में वह भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है. चौथा कोरोना मरीज मदनपुर का रहने वाला है, वह 1 जून को सऊदी अरब से लौटा था. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है. सभी कोरोना संक्रमितों को देवरिया के सोनुघाट के समीप बने एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
रुद्रपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौर्या ने बताया कि कोतवाली में तैनात एक कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसके संपर्क में आठ पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया है. पूरे कोतवाली परिषर को सैनिटाइजर किया जा रहा है.