उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंगूठे का क्लोन बनाकर खाते से निकाल लेते थे रकम, गिरफ्त में आया शातिर गैंग

देवरिया जिले के साइबर सेल टीम को बड़ी सफलता मिली है. अंगूठे का क्लोन बनाकर रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शातिर ठग गैंग को गिरफ्त किया.
पुलिस ने शातिर ठग गैंग को गिरफ्त किया.

By

Published : Sep 8, 2021, 10:40 PM IST

देवरिया :जिले में एक ऐसा शातिर ठग गिरोह सक्रिय था, जो लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर खाते से रुपए निकाल लेता था. लेकिन देवरिया जिले की साइबर सेल टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, जिले के साइबर सेल टीम को इस ठग गिरोह के बारे में बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी. जिसके बाद आज जिले की साइबर सेल टीम, रामपुर कारखाना थाना व बघोचघाट थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर खाते से रुपए निकाल लेता था. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 17 अंगूठे का क्लोन, एमसील 18 पैकेट, पांच मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, एक थम्ब इम्प्रेशन मशीन, दस डिब्बे फेविकोल, एक डिब्बा सरसों का तेल, 22 आधार कार्ड व 52 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह गिरोह लोगों से हाथ मिलाकर, उनके अंगूठे का निशान ले लेता था. उसके बाद बैंकों से लिंक आधार कार्ड से पैसा निकालते थे. ये एमसील के गोले पर उनके अंगूठे का निशान लेकर, क्लोन बनाकर ठगी करते थे. इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों का आधार लेते थे और इनेबल बैंकिंग एप के माध्यम से आधार कार्ड व अंगूठे के क्लोन से व्यक्ति के खाते से रुपये को अन्य खाते में ट्रांसफर कर लेते थे.

पुलिस ने शातिर ठग गैंग को गिरफ्त किया.

इस संबंध में एसपी देवरिया डॉ श्रीपति मिश्रा ने बताया कि जिले में सक्रिय एक अलग तरीके से साइबर अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. यह गिरोह लोगों से हाथ मिलाकर अंगूठे का क्लोन बनाकर, बैंकों से रुपयों की ठगी करता था. अबतक इस गिरोह ने कई लोगों से हाथ मिलाकर व अंगूठे का क्लोन बनाकर करीब 15 लाख रुपये की ठगी का काम कर चुका है.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : अक्टूबर में बिहार के सीएम आएंगे यूपी, चुनाव को लेकर करेंगे मंथन

एसपी ने कहा- इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इस गिरोह में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन अपराधी देवरिया जिले के निवासी हैं और एक जिला गोपालगंज (बिहार) का रहने वाला है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. ठगी के गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details