देवरिया:देवरिया के सलेमपुर कोतवाली इलाके से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां चार युवकों ने बाजार गई किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई भी की. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें से एक आरोपी रामपुर का रहने वाला है, जो अपने रिश्तेदारी में सलेमपुर आया था.
आरोप है कि अपने साथियों के साथ बाजार गई किशोरी के साथ इन चारों आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर किशोरी की जमकर पिटाई भी की. इधर, घटना के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया.