उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद की पत्नी और भाई पंचायत चुनाव हारे, राज्यमंत्री को लगाना पड़ा दम - रमाशंकर विद्यार्थी की पत्नी पंचायत चुनाव हारी

देवरिया पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर विद्यार्थी की पत्नी व भाई को हार का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद अपने भाई की पत्नी को प्रधान बनाने में किसी तरह सफल रहे.

पूर्व सांसद की पत्नी और भाई चुनाव हारे.
पूर्व सांसद की पत्नी और भाई चुनाव हारे.

By

Published : May 4, 2021, 8:37 PM IST

देवरिया: सलेमपुर के पूर्व सांसद व सपा के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर विद्यार्थी की पत्नी और भाई ने पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए दावेदारी पेश की थी. परिणाम आने पर दोनों को पराजय मिली. वहीं राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद को अपने भाई की पत्नी को प्रधान बनाने के लिए एड़ी चोटी एक करनी पड़ी, तब जाकर वो महज चार वोट से जीतकर लछमीपुर गांव की प्रधान बनीं.

पत्नी और भाई को हार से नहीं बचा पाए पूर्व सांसद
गौरीबाजार ब्लॉक के शिवपुर करियहवा गांव से पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी की पत्नी क्रिसरावती देवी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ी थीं. चर्चा है कि पूर्व सांसद के अलावा सपा के कई नेताओं ने उनके पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. इसके बावजूद पूर्व सांसद की पत्नी को पराजय का सामना करना पड़ा. इस गांव से राजमंगल यादव की पत्नी ज्ञानमती देवी पर जनता ने भरोसा किया है. वहीं पूर्व सांसद के भाई जयराम राजभर उसरी बुजुर्ग गांव से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़े थे. इस गांव से सोनिया देवी प्रधान चुनी गईं, जबकि दो बार से लगातार पूर्व सांसद के भाई ही इस गांव से प्रधान रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद ये दोनों प्रत्याशियों की हार चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-प्रत्याशी ने प्रशासन पर मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कहा- हारे हुए प्रत्याशी को जिताने की कोशिश

वहीं रुदपुर सीट से भाजपा विधायक व राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के सुपुत्र पिछले कई बार से लछमीपुर गांव से प्रधान थे. इस बार वे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जयप्रकाश निषाद के बेटे और बहू दो गांवों से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुने गए हैं. हालांकि लछमीपुर से राज्यमंत्री ने अपने भाई की पत्नी को प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ाया था. काफी कोशिशों के बाद वो महज चार मतों से चुनाव जीत सकीं.

कलेक्टर शर्मा घोषित हुए विजयी
भलुअनी ब्लॉक के 26 नम्बर वॉर्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले कृषि मंत्री के करीबी आशुतोष सिंह जब चुनाव हार गए तो रिकाउंटिंग की मांग करने लगे. इसको लेकर चुनाव जीतने वाले लेफ्ट प्रत्याशी कलेक्टर शर्मा और समर्थक धरने पर बैठ गए. रिकाउंटिंग में भी आशुतोष को पराजय का सामना करना पड़ा. देर रात एडीएम प्रशासन ने कलेक्टर शर्मा को जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details