देवरिया: सलेमपुर के पूर्व सांसद व सपा के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर विद्यार्थी की पत्नी और भाई ने पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए दावेदारी पेश की थी. परिणाम आने पर दोनों को पराजय मिली. वहीं राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद को अपने भाई की पत्नी को प्रधान बनाने के लिए एड़ी चोटी एक करनी पड़ी, तब जाकर वो महज चार वोट से जीतकर लछमीपुर गांव की प्रधान बनीं.
पत्नी और भाई को हार से नहीं बचा पाए पूर्व सांसद
गौरीबाजार ब्लॉक के शिवपुर करियहवा गांव से पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी की पत्नी क्रिसरावती देवी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ी थीं. चर्चा है कि पूर्व सांसद के अलावा सपा के कई नेताओं ने उनके पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. इसके बावजूद पूर्व सांसद की पत्नी को पराजय का सामना करना पड़ा. इस गांव से राजमंगल यादव की पत्नी ज्ञानमती देवी पर जनता ने भरोसा किया है. वहीं पूर्व सांसद के भाई जयराम राजभर उसरी बुजुर्ग गांव से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़े थे. इस गांव से सोनिया देवी प्रधान चुनी गईं, जबकि दो बार से लगातार पूर्व सांसद के भाई ही इस गांव से प्रधान रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद ये दोनों प्रत्याशियों की हार चर्चा का विषय बनी हुई है.