देवरिया:जिले मेंबोलेरो, बाइक और स्कूटी की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल गया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसा लार-सलेमपुर मार्ग पर हुआ.
देवरिया: बोलेरो, बाइक और स्कूटी की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत - पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र
यूपी के देवरिय़ा में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की रात तेज रफ़्तार बोलेरो लार-सलेमपुर मार्ग पर सहजोर मझवलिया के पास सलेमपुर की तरफ से आ रही एक बाइक और स्कूटी से टकरा गई. इसके बाद बोलेरो बेकाबू होकर पुल से जा टकराई. दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायल और मृतकों के शवों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी लार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतक देवरिया और गोरखपुर के रहने वाले थे. हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने बताया कि लार-सलेमपुर के मझवलिया-2 के समीप बोलेरो, बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.