देवरिया: जनपद में शनिवार को 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पांच नए मामले सामने आने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हो गई है.
देवरिया : पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 36 पहुंची संख्या - deoria corona positive case
यूपी के देवरिया में शनिवार को पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संबंधित मरीजों के गांव को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
सदर कोतवाली के अहिल्यापुर, पथरदेवा, बसडीला, ढ़ीघवा और पिपराईच गांव में पांच नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. संक्रमितों में एक महिला और चार पुरुष हैं. पांचों मुंबई से चार दिन पूर्व ट्रक और प्राइवेट वाहन के माध्यम से देवरिया आए थे. सभी लोगों की देवरिया बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. सभी के शरीर का तापमान ज्यादा होने के बाद इन्हें शहर के एक मैरिज हॉल में क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया. सैंपल जांच के लिए बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज भेजे गए. शनिवार की दोपहर सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमितों को एल-1 हॉस्पिटल गोरखपुर शिफ्ट किया गया है. मरीजों के संबंधित गांव को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
प्रवासी मजदूरों के आने के बाद बढ़ रहे मरीज
लॉकडाउन के दौरान जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं था. सरकार द्वारा दूसरे प्रान्तों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने का सिलसिला शुरू हुआ तो जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति 29 अप्रैल को मिला था. इसके बाद अब जनपद में कुल मरीजों की संख्या 36 हो गई है.