देवरिया: जिले में पांच नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सदर कोतवाली के बढ़या बुजुर्ग गांव में मुंबई से लौटे दो और धनौती खुर्द, मलवाबार, बसडीला, गांव में एक-एक लोग की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. पांचों लोग मुम्बई से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से चार दिन पहले अपने-अपने गांव पहुंचे थे. गांव पहुंच कर सभी लोग प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए थे. वहीं इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. पीड़ितों में एक आठ साल का बच्चा व पन्द्रह साल की लड़की भी है.
गांवों को किया गया सील
देवरिया सदर कोतवाली के बढ़या बुजुर्ग, धनौती खुर्द, मलवाबार और बसडीला गांव को प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है. इन गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा. इसके साथ ही गांव में डॉक्टर्स की टीम संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है.
पहले मिल चुके है 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशिनपुरा गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 29 अप्रैल को पाया गया था, जिसके बाद तरकुलवा थाना क्षेत्र के भैसा डाबर व हरैया गांव में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. वहीं शनिवार को भलुअनी व भीमपुर गौरा में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 20 हो गयी है.