देवरिया:शहर के चीनी मिल ग्राउंड में गिल्ली डंडा खेल रहे युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. गोली लगने से युवक घायल हो गया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. फिलहाल कार्रवाई कर रही पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक और उसके साथी को हिरासत में लिया है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
क्या है मामला
दरअसल, शहर के जमुना सदन मोहल्ले के रहने वाले भोला का 20 वर्षीय बेटा करन अपने दोस्तों के साथ शनिवार की दोपहर चीनी मिल ग्राउंड पर गिल्ली डंडा खेल रहा था. इस दौरान कई अन्य लोग भी ग्राउंड पर मौजूद थे. इसी दौरान उसके मोहल्ले के दो युवक वहां पहुंचे और करन से उलझ गए. बाकि लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही करन पर एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया. पैर में गोली लगने से करन घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर ग्राउंड में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.