उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में फायरिंग, सगे भाइयों की मौत - बरहज थाना के चकरा नोनार गांव में गोली चली

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. आरोपी बताए जा रहे फरार. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ.

जमीनी विवाद में फायरिंग, सगे भाइयों की मौत
जमीनी विवाद में फायरिंग, सगे भाइयों की मौत

By

Published : Nov 23, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:03 PM IST

देवरिया.जिले के बरहज थाना के चकरा नोनार गांव में गोली चल गई. मौके पर सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गांव पहुंचे एसपी ने घटना की जानकारी ली. सीओ को कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया.

जमीन को लेकर उपजे विवाद में मंगलवार सुबह गोली चल गई. फायरिंग में दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर पहुंचे एसपी ने घटना की जानकारी ली, घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है.

जानकारी के अनुसार चकरा नोनार गांव के लालधारी यादव का उनके पड़ोसी हंसनाथ से काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है. लालधारी के भाई लल्लन यादव का पिछले दिनों निधन हो गया. 25 नवंबर को उनका ब्रह्मभोज है. उसके लिए लालधारी के बेटे कोकिल (40) और रमेश (39) परिजनों के साथ मंगलवार सुबह घर के आसपास सफाई कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:पीड़ित ने खाया जहर, पुलिस ने पैसे मांगने के आरोप को बताया गलत

उसी दौरान हंसनाथ के परिवार से उनका विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि कहासुनी के दौरान ही हंसनाथ का बेटा बैजनाथ व अन्य ने लाइसेंसी बंदूक व अवैध असलहे से लालधारी के परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में गोली लगने से कोकिल यादव और रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

यही नहीं, घटना में लालधारी (70) और उनके पक्ष के बेचू यादव (50) पुत्र रामनाथ, राजाराम (69) पुत्र बच्चन यादव, देवानंद (14) पुत्र हरेराम यादव, अंकित यादव (15) पुत्र उमेश यादव और विनोद यादव (32) घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बेचू यादव, राजाराम, देवानंद और अंकित यादव को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. लालधारी और विनोद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि गोली जमीनी विवाद में चली है. मुकदमे की कार्यवाही चल रही है. गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details