देवरिया: जिल के सुर्ती हट्टा बाजार में शनिवार सुबह आग लगने से एक व्यवसाई दंपति समेत तीन लोग झुलस गए. घर में रसोई गैस लिकेज से लगी आग ने पहले मकान और फिर रूई की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल, देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के सुर्ती हट्टा बाजार के रहने वाले श्याम मोहन पुत्र भगवती प्रसाद के मकान में रुई की होलसेल दुकान है. शनिवार की सुबह परिवार के लोग पूजा के लिए अगरबत्ती जलाए थे. इसी बीच रसोई गैस लिकेज से मकान में आग लग गई. कुछ ही देर में दुकान में रखी रूई में भी आग पकड़ ली. इससे बाजार में अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.
वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में आग बुझाने का प्रयास करते समय व्यवसाई श्याम मोहन, उनकी पत्नी सुनिता, बेटी खुशी और अन्य दो लोग झुलस गये. परिजनों ने सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुनीता देवी की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. व्यवसाई के अनुसार इस घटना में उनकी तीन लाख की नकदी समेत करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ. राहुल त्रिपाठी का कहना था रसोई गैस लीकेज से यह हादसा हुआ है, जिसमे पांच लोग झुलसे हैं. एक महिला की स्थिति काफी खराब थी, जिसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बाकी चार लोगों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.