उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में तैनात SDM सहित 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, FIR

उत्तराखंड के रुद्रपुर कोतवाली में उत्तर प्रदेश के देवरिया में तैनात एसडीएम सहित परिवार के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद से मामले की जांच शुरू कर दी है.

SDM सहित 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप
SDM सहित 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

By

Published : Dec 12, 2020, 11:50 AM IST

रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तैनात एसडीएम सहित परिवार के सात लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला

रुद्रपुर कोतवाली के किरतपुर निवासी रिंकी ने कोर्ट में कहा था कि उसका विवाह दिसंबर 2018 को यूपी थाना और जिला देवरिया के ग्राम मूड़ाडीह निवासी अरूण कुमार गौड़ से हुआ था. उसका पति अरूण कुमार गौड़ उत्तर प्रदेश में एसडीएम पद पर तैनात है. विवाह के दौरान मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष को 30 लाख नकद और कार दहेज में दी गई थी.

उसने बताया कि विवाह के बाद पति उसे हनीमून में गोवा ले गया, जहां उसे अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया. वहीं गोवा से वापस आने के बाद पति के साथ ही ससुर समेत अन्य परिजन दिलीप कुमार, मंजू देवी, शशी प्रभा गौड़, अजय कुमार और रंजीता देवी ने उससे मारपीट करते हुए तीस लाख रुपये और लाने की डिमांड की.

पढ़ें -हरिद्वार में अवैध शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि सात अप्रैल 2020 को पति ने उससे मारपीट की और उसकी अश्लील फोटो भी खिंची, जिसके बाद घर से निकाल दिया. 9 मई 2020 को पति दो सिपाहियों और चालक के साथ उसके मायके आया और मारपीट कर जबरन तलाकनामा पर हस्ताक्षर के प्रयास किए. साथ ही लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर घर से जबरन ले जाने लगा, जिसके बाद पीड़िता के शोर मचाने पर उसके मायके वालों ने उसे बचाया. उसने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला द्वारा कोर्ट की शरण ली गई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का पति उत्तर प्रदेश में एसडीएम के पद पर तैनात है, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details