ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: देवरिया में जारी हुई आरक्षण की सूची, कृषि मंत्री का गांव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित - देवरिया खबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची देवरिया जिला प्रशासन ने मंगलवार को जारी कर दी है. वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गांव पकहा में पहली बार कोई ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति का होगा. क्योंकि प्रदेश के कृषि मंत्री का गांव पकहा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है.

कृषि मंत्री का गांव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
कृषि मंत्री का गांव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 12:48 AM IST

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पथरदेवा विकास खण्ड की 76 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के आरक्षण की सूची मंगलवार को जिला प्रशासन ने जारी कर दी है. वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री का गांव पकहा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है. इस बार उनके गांव का पहला ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति का होगा.

दरअसल, आपको बताते चले कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जिला प्रशासन ने मंगलवार को जारी कर दी. वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पथरदेवा विकास खण्ड की 76 ग्राम पंचायतों की भी सूची जारी हुई है. इस बार कृषि मंत्री के गांव पकहा में पहली बार कोई ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति का होगा.

जाने कौन सा गांव किसमें हुआ आरक्षित
इसमें सीमापट्टी-पिछड़ी, मोतीपुर-अनारक्षित, मेदीपट्टी-अनारक्षित, कुचयां-अनुसूचित, मेहा हरहंगपुर-अनारक्षित, बसडीला मैनुदिन-अनारक्षित, देवरिया धूस-पिछड़ी महिला, कोलाचक- पिछड़ी महिला, खैरात-पिछड़ी महिला, पकड़ी बाबू-अनारक्षित, महुंअवा बुजुर्ग-अनारक्षित, रामपुर धौतल-सामान्य महिला, देवघाट-अनारक्षित, नौनिया पट्टी-पिछड़ी महिला, पिपरा दाउद-अनुसूचित, कुर्मी पट्टी-सामान्य महिला, रामपुर महुआबारी-अनारक्षित, बंजरिया-पिछड़ी जाति, चक जगबंध उर्फ मिश्रौली-सामान्य महिला, रामपुर शुक्ल-पिछड़ी महिला, बरईपट्टी-अनुसूचित, सेमरी-अनारक्षित, शाहपुर शुक्ल-अनारक्षित.

फरेंदाहा-अनारक्षित, गरीब पट्टी सामान्य महिला, शखनी-पिछड़ी जाति, बघरा महुआरी-अनारक्षित, विशुनपुरा पिछड़ी जाति, पथरदेवा अनुसूचित, बसडीहाल जादुधरी-पिछड़ी जाति, मलघौव बिरईचा-अनारक्षित, तिरमा साहुन-पिछड़ी जाति, महुआरी-सामान्य महिला, धुसवां-सामान्य महिला, सकतुआ बुजुर्ग-पिछ़डी जाति, बाबूपट्टी-अनुसूचित, भेलीपट्टी-सामान्य महिला, बिचापट्टी-अनारक्षित, मसजिदिया-अनुसूचित जाति महिला, बघौचघाट-अनारक्षित, बिंदवलियां-अनुसूचित जाति महिला, पांडेयपुर-अनारक्षित, गोरयाघाट-अनारक्षित, कोटवा-पिछड़ी, पिपरा-अनारक्षित, सुदंरपार-पिछ़डी जाति, पकड़ीयार- पिछड़ी जाति, उदयपुरा-अनारक्षित, मुंडेरा जगदीश-पिछड़ी जाति.

इसे भी पढ़ें-अब पंचायत चुनाव में सी प्लान एप के जरिए हिंसा रोकेगी सूबे की पुलिस

बिंदहीं अनुसूचित जाति, रामपुर अवस्थी-अनुसूचित जनजाति, घुंडीकुंद कला-पिछ़डी, हरि महुअवा-अनारक्षित, सकुतई-पिछड़ी महिला, आनंदनगर घोटप-सामान्य महिला, मलवाबार-पिछड़ी, दुलार पट्टी-अनारक्षित, महुअंवा खुर्द-अनुसूचित जनजाति महिला, सिधावे-अनारक्षित, मलसी घास-अनारक्षित, लोहरौली- सामान्य महिला, तुर्कपट्टी-अनारक्षित, नेरूआरी-पिछड़ी, पकहां-अनुसूचित जाति, पोखरभिंडा-सामान्य महिला, गुरूमियां-अनुसूचित जाति महिला, शाहपुर पुरैनी-अनारक्षित, भैंसाडाबर-अनारक्षित, मछैला- पिछड़ी जाति महिला, कंठी पट्टी-अनुसूचित, रामनगर-सामान्य महिला, कवला मुंडेरा-अनारक्षित, कोरईपट्टी-सामान्य महिला, घुड़ीकुंद-सामान्य महिला, कोईलसवा खुर्द-सामान्य महिला, मुरार छापर अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details