उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरियाः सदर कोतवाली में महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी, मौत - फांसी लगा कर आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार देर शाम एक महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.

देवरिया में महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी.

By

Published : Sep 26, 2019, 5:49 PM IST

देवरियाः जिले के सदर कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने बुधवार देर शाम कोतवाली कैम्पस स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बलिया पुलिस विभाग में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने भी आत्महत्या कर ली थी.

देवरिया में महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी.

सदर कोतवाली का मामला
पूरा मामला सदर कोतवाली का है जहां सदर कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी जुलेखा खातून ने देर शाम कोतवाली कैम्पस स्थित अपने आवास में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किए.

गाजीपुर की थी महिला सिपाही
मृतक महिला सिपाही गत 22 सितंबर से एक सप्ताह के अवकाश पर थी. बुधवार को ही कोतवाली लौट आयी थी वह 2016 बैच की आरक्षी थी. आत्महत्या की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः-देवरिया: बीच सड़क पर ई रिक्शा चालक ने की ट्रैफिक होमगार्ड की पिटाई, देखें वीडियो

जुलेखा खातून नाम की पुलिसकर्मी गाजीपुर जिले की रहने वाली थी. सदर कोतवाली में तैनात थी और उसकी नई पोस्टिंग बनकटा थाना में हो चुकी थी. लेकिल कोतवाली से रिलीव नहीं हुई थी. आज देर शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और जांच चल रही है.
-डॉ. श्रीपति मिश्र, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details