उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार किसानों के हित में लाई कृषि कानून: BJP नेता केपी त्रिपाठी

मध्य प्रदेश के सेमरिया से बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी बुधवार को देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र स्थित जिगिना मिश्र गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कृषि कानून का विरोध कर रहे दलों पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी
बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी

By

Published : Dec 16, 2020, 4:32 PM IST

देवरिया:बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी बुधवार को जिले के भटनी थाना क्षेत्र के जिगिना मिश्र गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. मध्य प्रदेश के सेमरिया विधानसभा के बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में कृषि कानून पर कहा कि किसानों के भविष्य के लिए नया कृषि कानून वरदान साबित होगा. पहली बार केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में कोई कानून बनाया है.

नया कृषि कानून किसानों के भविष्य के लिए वरदान

बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी ने केन्द्र सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू नए कृषि कानून पर कहा कि यह कानून किसानों के भविष्य के लिए वरदान साबित होगा. पहली बार केन्द्र की सरकार ने किसानों के हित में कोई काननू बनाया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के भविष्य को ध्यान में रखकर कभी कोई निर्णय नहीं लिया.

विपक्षी दल शूट और बूट पहन बैठे हैं धरने पर

विधायक केपी त्रिपाठी ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि नए कृषि कानून का जो लोग विरोध कर रहे हैं, असल में वे किसान नहीं विपक्ष के लोग हैं, जो शूट-बूट पहन कर किसान बनकर धरने पर बैठे हैं. उनको यह कानून रास नहीं आ रहा है, क्योंकि यही वे लोग हैं जो बिचौलियों का काम करते हैं. बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए जो काननू बनाया है उसका लाभ दूरगामी होगा. कानून को बेहतर बताते हुए उन्होंने दलील दी कि यही कारण है कि कई किसान संगठन खुलकर सरकार के साथ खड़े हैं. किसान धरने के नाम पर विपक्ष अपनी राजनीति साधने में जुटा है, जिसे किसानों को समझना होगा.

योगी सरकार की प्रशंसा

केपी त्रिपाठी ने प्रदेश की योगी सरकार की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ग्रामीण अंचल के लोग पिछली सरकारों में बिजली के लिए दिन और रात का बीट देखते थे. आज बीजेपी के शासन में लोगों के घरों में लगे उपकरण काम करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details